आजमगढ़ से दिल्ली के लिए चलेगी नई सुपर फास्ट ट्रेन।
गाड़ी संख्या 12527 / 12528 आजमगढ़ आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 1 दिन होगा।
नोट:- आजमगढ़ से रविवार को और आनंद विहार से सोमवार को चलेगी
मात्र 7 स्टॉपेज- शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ और गाजियाबाद
इस ट्रेन का शुभारंभ जल्द किया जाएगा, रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।