logo

सतपाल 7 जुलाई जगराओं मे बस स्टैंड पर लैंड पोलिंग के विरोध मे किसानो ने लगाया धरना।

जगराओं मे 7 जुलाई को बस स्टैंड पर सरकार के द्वारा चलाई लैंड पोलिंग नीति के विरोध मे कई किसान यूनियन के अगुओ ने एक झूठ होकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।इस धरने मे 40 गावों के किसान यूनियन के अलग अलग ज़था बंदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आंदोलन मे इलाका वासियो ओर प्रसासन ने भी उनका समर्थन किया।इस आंदोलन मे किसानो का समर्थन के लिए कई राजनीति पार्टियों के नेताओं ने इस नीति का वोरोध किया।ओर अपने भाषण मे उन्होंने कहा कि हम किसान भाइयो के साथ इस लैंड पोलिंग नीति का विरोध करते है उन्होंने इस नीति को किसानों के खिलाफ सरकार की एक बहुत बड़ी सज़िश बताया ।ओर उन्होंने कहा की अगर सरकार इस नीति को वापिस नहीं लेती तो ये अंदोलन ऐसे हि चलता रहेगा।किसानो ने पुंजाबमे इस नीति को रोकने के लिए सारे पंजाब को ओर किसान भाईओ को मिल कर रख झूठ होकर इस नीति का विरोध करने कहा।

8
663 views