
मुहर्रम के आशूरा के दिन चांद की 10 तारीख को या हुसैन की सदाओं से गुजा (खैराही इमामबाड़ा गांव) इस्लामिया बच्चा कमेटी युवाओं के करतबो ने मोहा मन l
सोनभद्र/
या हुसैन की सदाओं से गुजा (खैराही इमामबाड़ा गांव) इस्लामिया बच्चा कमेटी युवाओं के करतबो ने मोहा मन l
सोनभद्र/ खैराही इमाम हुसैन की शहादत की याद में खैराही गांव में रविवार को मुहर्रम का जुलूस बड़े ही
अदब और अकीदत के साथ निकाला गया l मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग ताजिया के साथ जुलूस
शामिल हूए
या हुसैन का सदाओ से पूरे खैराही गांव को गुजा दिया l जुलूस निर्धारित निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया l
खैराही इमामबाड़ा कर्बला के दौरान जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम लोग सड़कों पर उमड़ पड़े l
हुसैन के नारे गूंज़े बच्चा इस्लामिया कमेटी खैराही के और तकिया दर के
मैं शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाया गया l
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर
करमा थाना के दरोगा, ऐशो, दरोगा,
पुलिस बल तैनात रही
ग्राम पंचायत खैराही के तकियादार (प्रधान ) छेदी शाह , AMF जावेद आलम रजवी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सोनभद्र,मिनटर शाह, शोहराब शाह, नबी हुसैन, हजरत शाह
गफ्फार शाह, समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के अधिकारी फारुक हुसैन तहसील (अध्यक्ष) नेता शाहिद, हसनैन खान, शहरुदिन, असफाकखान, समीद अंसारी, आदि हजारों लोग मौजूद रहे,,,,