logo

राजू वंडर वर्ल्ड, ॐ स्वार्थ फाउंडेशन पलवल, रॉयल फैमिली क्लब, पलवल और अपना ब्लड बैंक ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर 61 यूनिट रक्त इकट्ठी हुई।

ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा

999-1011-999

पलवल 8 जुलाई, राजू वंडरवर्ल्ड पर आज छठवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजू वंडर वर्ल्ड, ॐ स्वार्थ फाउंडेशन पलवल, रॉयल फैमिली क्लब, पलवल और अपना ब्लड बैंक ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर 61 यूनिट रक्त इकट्ठी हुई। इस अवसर पर मौजूद खुशाल गांधी ने कहा कि लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे सेहत लाभ भी होता है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से उच्च रक्तचाप, कैंसर जैसी समस्याएं नहीं होती। इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने लोगों को कहा कि जो भी व्यक्ति 18 साल की उम्र से ज्यादा हो, 45 किलो से वजन ज्यादा हो, 12.5 ग्राम से हीमोग्लोबिन ज्यादा हो वह नियमित रूप से हर 3 महीने बाद जरूर रक्तदान करें। इस बदलते मौसम में गर्मी के मौसम में रक्त की काफी कमी हो जाती है और उन्होंने अनुरोध किया कि लोग बढ़ चढ़कर ब्लड बैंक में भी आकर रक्तदान कर सकते हैं।

61
2332 views