logo

बस्तुआ में जंगली भालू के हमले से तीन लोगों की मृत्यु दो लोग घायल व दो भैंस भी भालू के हमले के शिकार हो गए।

संजय टाइगर रिजर्व सीधी के ग्राम पंचायत बस्तुआ में दर्दनाक हादसा हुआ है , भालू के हमले से 2 लोगों की मौके पर मौत, 2 भैंस की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे जिनमें 1 और की मौत हो गई है जिनका जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार चल रहा है , मौके पर सांसद श्री राजेश मिश्रा जी, विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह जी और प्रशासन पहुंच गया है ,वन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग , पशु विभाग के कर्मचारी मौके पर उपस्थित हैं , स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर श्री राकेश तिवारी जी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया ,पीड़ित परिवार के आश्रितों को वन विभाग द्वारा राशि रुपए 10 हजार के मान से, पंचायत विभाग द्वारा 5 हजार के मान से दाह संस्कार हेतु प्रदाय किया गया है साथ ही मृतक के बारिशों को वन विभाग द्वारा 8 लाख की राशि खाते में भेजे जाने का आश्वासन दिया गया है ,
ग्राम पंचायत बस्तुआ के ग्राम हरिजन बस्ती के पास में आज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई सुबह-सुबह बब्बू यादव पिता गोपाल यादव के ऊपर जंगली भालू के द्वारा हमला कर दिया गया उनके घर के पास ही ।
इस दौरान दीनबंधु साहू और मनीष साहू और संतोष यादव बचाने गए तो उनके ऊपर भी भालू हमला कर दिया इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए बब्बू यादव पिता गोपाल यादव उम्र 80 वर्ष और दीनबंधु पिता देवशरण साहू उम्र 70 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
संतोष यादव पिता बब्बू यादव उम्र 43 वर्ष की जिला चिकित्सालय सीधी में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिनका पोस्टमार्टम उपरांत शव वाहन से गांव भेजा जा रहा है ,मनीष साहू पिता दीनबंधु साहू उम्र27 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिन्हे जिला चिकित्सालय सीधी से रीवा रेफर कर दिया गया है तेजबली पिता रामा सिंह उम्र 65 गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार चालू है

110
18400 views