
मुरादपुर तन सिंघाना के आदेश ने अमेरिका में लहराया तिरंगा
अमेरिका के अलबामा में चल रहे एथलेटिक्स वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सिंघाना पंचायत समिति के मुरादपुर के आदेश गर्सा पुत्र शुभकरण ने चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर अमेरिका की धरती पर तिरंगा फहराया कर देश का नाम रोशन किया है। साथ ही सौ मीटर और दो सौ मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल मेडल एवं सौ गुणा चार मीटर रिले दौड़ में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश और गांव में चहुमुखी खुशी की लहर दौड़ गई। आदेश पिछले पांच साल से कोच अमरवीर सिंह के निर्देशन में एनआईएस पटियाला से प्रैक्टिस कर रहा हैं। व्याख्याता सियाराम दायमा ने बताया कि आदेश ने नवंबर 2024 ऑल इंडिया पुलिस गेम्स एथलेटिक्स में आदेश ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने दोस्त पूर्व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं पुलिस उप निरीक्षक स्व. पुष्पेंद्र अवाना गांव रँवा को समर्पित किया था। गौरतलब हो आदेश ने अभी तक नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज तथा राज्य स्तर पर पांच गोल्ड एक सिल्वर जीत चुके है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से गांव मुरादपुर में खुशी की लहर दौड़ रही है। गांव वाले और खेल प्रेमी उनके घर जा कर उनके पिता वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण और माता विनोद देवी को बधाई दे रहे हैं। आदेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दोस्त स्व पुष्पेंद्र अवाना और माता पिता तथा बड़े भाई आशीष कुमार आर्मी को दिया।