
राष्ट्रीय जाट महासंघ की गुढ़ा ब्लॉक कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सतबीर मूंड व प्रभारी अमरसिंह धींवा बनें
गुढ़ा:- बालाजी स्टैंड पर राष्ट्रीय जाट महासंघ की गुढ़ा ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार की बैठक का आयोजन जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कैप्टन शिवप्रसाद चौधरी की अभिशंषा पर गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर कैप्टन सतबीर सिंह मूंड को जिम्मेदारी सौंपते हुए ब्लॉक प्रभारी अमर सिंह धींवा एवं ब्लॉक सलाहकार कैप्टन नाहर सिंह को नियुक्त करने के साथ ही गुढ़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष सूबे. प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष सरदारा राम पायल को जिम्मेदारी सौंपी गई। ब्लॉक - महासचिव कैप्टन ओमप्रकाश, महासचिव सूबे. ब्रह्मानंद महला एवं महासचिव महेंद्र सिंह मूंड को नियुक्त करते हुए
ब्लॉक सचिव राजू सिंह खेदड़ एवं सचिव महेश कुमार बास नानग को नियुक्त करने के साथ ही
संयुक्त सचिव छोटूराम महला एवं धर्मेंद्र महण को संयुक्त सचिव मनोनीत कर गुढ़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्त कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई । गुढ़ा ब्लॉक की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गुढ़ा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड , चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा एवं बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार बगड़िया ने जाट समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए समाज हित में काम करने की आवश्यकता बताई। इसी समय प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया , जिला संयोजक मनरूप माठ, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबे. रामनिवास थाकन , जिला उपाध्यक्ष कैप्टन शिवप्रसाद चौधरी ,बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार बगड़िया एवं चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा के गुढ़ा बालाजी स्टैंड पर पहुंचने पर ब्लॉक पदाधिकारीयों द्वारा माला पहनाकर के स्वागत किया। इस मौके पर विजय खीचड़, रोहिताश मूंड, प्रदीप कुमार, शीशराम महण, अनिल खींवासर, रोनक महण, अभिषेक, योगेंद्र कुमार, रामजीलाल मूंड, जगदीश प्रसाद उपस्थित थे।