logo

कोरोना संक्रमण को देखते प्रशासन अलर्ट मोड पर

श्योपुर।


जिले की तहसील विजयपुर में आज राजस्व विभाग, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर शहर में घूम घूम कर कोरना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों व मास्क लगाने वाले लोगों पर ₹3900रु के चालान काटे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार विजयपुर की  गौड़ क्लीनिक  पर 8 से 10 लोग बिना मास्क के अपना इलाज करा रहे थे। तभी विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने रामबरन गौड़ के क्लीनिक पर ₹2000 के चालान काटे ।

इसी प्रकार विजयपुर के नजदीकी ग्राम इकलोद में चार दुकानों पर  ₹100-100 के चालान काट कर राजस्व वसूला इसी प्रकार शहर भर में बिना मास्क  के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की इस प्रकार विजयपुर प्रशासन ने कुल मिलाकर ₹3900 का राजस्व वसूला व साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की हिदायत भी दी

 क्लीनिक संचालकों की मीटिंग ली

विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने विजयपुर में प्राइवेट क्लीनिक के संचालकों को अपने दफ्तर में बुलाकर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी साथ में डॉक्टरों को अपना स्वयं का कोरोना जांच कराने के लिए व वैक्सीनेशन के लिए भी बोला और आने जाने वाले जितने भी मरीज जो इलाज करा रहे हैं उनका रजिस्टर मेंटेन करने के लिए बोला।
  रोगी का पता नाम उसको क्या बीमारी है इस प्रकार से उसका प्रोफार्मा बनाकर अपने रजिस्टर में मेंटेन करने को भी कहा।

इनका कहना है

आज 3900 रुपए के चालान काटे गए हैं लोगों को लगातार कोरोना के लिए जागरूक किया जा रहा है वह शहर भर में घूमकर लोगों को हिदायत दी है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले जब भी जरूरी कार्य से घर के बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा

65
14662 views
  
1 shares