logo

भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार


हापुड़: थाना पिलखुवा पुलिस ने भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 20,000 रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है।

आरोपित एटीएम बूथ के पास खड़े होकर लोगों के एटीएम पिन देखते थे और फिर उनको बातों में उलझाकर धोखे से उनके एटीएम कार्ड बदल देते थे। इसके बाद आरोपित लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे।


थाना पिलखुवा पुलिस ने मु0अ0सं0 374/2025 धारा 318(4) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर अभियुक्त वैभव गोयल को रामलीला मैदान के गेट नं0 3 के सामने सडक से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 20,000 रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई है।

आरोपित वैभव गोयल पुत्र कृष्ण कुमार गोयल निवासी अम्हेडा आदिपुर मवाना रोड थाना गंगानगर जनपद मेरठ है। आरोपित का एक अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

थाना पिलखुवा पुलिस आरोपित के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

1
9075 views