#हमीरपुर, थाना जरिया पुलिस ने लूट के माल सहित 3 वांछित आरोपी को गिरफ्तार
#हमीरपुर, थाना जरिया पुलिस ने लूट के माल सहित 3 वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर 1 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में, 2 अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मिस कारतूस, 1 एंड्रॉयड मोबाइल, 4000 रुपए, 2 मोटरसाइकिल आदि बरामद किए। बसवारी निवासी साबिर खान, सरीला निवासी आकाश, सरीला निवासी अभिषेक जिसमे आरोपी आकाश और अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास भी है।