logo

फलासिया उपखण्ड क्षेत्र के गांव बिछीवाड़ा में श्री गोविन्द श्याम जी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ी तोली गई है ।

श्री गोविन्द श्याम जी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ी तोली गई है देवशयनी एकादशी को प्रातः 9 बजे आषाढ़ी तोली कर भगवान श्री गोविन्द श्याम जी के चरणों में रखी गई ओर बारस को प्रातः 9 बजे पुनः आषाढ़ी तोली पुरे वर्ष भर की फसलों का अच्छी पैदावार अनुमान होता है । (1) रामरस 1रती बढ़त,(2)काली मिट्टी समतुल्य,(3)पीली मिट्टी समतुल्य,(4) गेहूं 1रती बढ़त, (5)तिल 1रती बढ़त, (6)मक्का 1रती बढ़त, (7)उनारीधान 1रती बढ़त,(8) सोयाबीन2रती बढ़त, (9)चारा समतुल्य ,(10)चना 2रती बढ़त,(11)सोमासीधान 1रती बढ़त, (12) उड़द 1रती बढ़त,(13) हल्दी समतुल्य ,(14) कपास 1रती बढ़त।इसी दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी ओर गांव के नागरिक उपस्थित थे।

19
1055 views