
आवारा पशुओं के प्रकोप को रोकने हेतु भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंतजार मूसा द्वारा नजीबाबाद के उप जिलाधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र।
आज भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति आराजनेतिक के ज़िला अध्य्क्ष विमल कुमार ने राष्ट्रीय अध्य्क्ष इंतेज़ार मूसा के दिशा निर्देश पर एक ज्ञापन नजीबाबाद के उपजिलाधिकारी को दिया आवारा पशुओं का प्रकोप नजीबाबाद में दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है खास के नजीबाबाद मै ग्रामीण वासी नगर के अंदर बाजार में अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए गांव से आते हैं जिनकी मोटरऱ साईकल के पीछे आवरा कुत्ते भागते है और काट लेते है हाल ही मै कई घटनाये सामने आयी है वही नगर वासी भी इनसे परेशान है नगर पालिका मै कई नगर के जिम्मेदार लोंगो ने अपना प्रार्थना पत्र दिया परन्तु नगर पालिका ने कोई कार्यवाही नहीं की साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं नगर में अपनी ज़रूत का सामान लेने बज़ार मै आती है पुरे नगर मै एक भी महिला शौचालय व्यवस्था नहीं है नजीबाबाद इस्टेशन से लेकर चौक बाजार तक कही भी महिला शौचालय की व्यवस्था कराई जाये कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के सामने कोटद्वार रोड पर वहांन बहुत तेजी से चलते हैं किसान अपनी सब्जी बेचने के लिए मंडी में आता है कुछ मोटरसाइकिल पर अपनी फ़सल को लाद कर लाते है परंतु मंडी समिति के गेट के सामने रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण बड़े वाहन मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में लेते हैं जिससे किसानो को जान और माल का नुकसान पहोचता है कृपया गेट के बाहर इस्पीड ब्रेकर लगवाए जाये आप नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इन समस्याओं के निपटारे के लिए आदेश दें यदि नगर पालिका इन समस्याओं का निरस्तरण नहीं करती तो भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति आराजनेतीक के कार्यकरता नगर पालिका नजीबाबाद का घेराव कर धरना देंगे आंदोलन करेंगे इस मोके पर युवा ज़िला अध्य्क्ष फहीम मिर्ज़ा तहसील अध्य्क्ष हैप्पी शर्मा' युवा ज़िला उपाध्यश कामिल ग्राम अध्य्क्ष राजेंद्र सिँह ज़िला महासचिव अरशद" सरताज जौहरी" मास्टर इफ़्तेख़ार "कुनाल सिँह गुलज़ार फैसल अहसान आतिफ रमेश आदी मौजूद रहे