टीकाकरण के दौरान पशुधन बीमा हेतु पशुपालकों को प्रेरित किया
बैतालपुर, देवरिया। पशुपालन विभाग द्वारा इस समय गलाघोंटू रोग से बचाव हेतु लगातार टीकाकरण अभियान चलाया चलाया जा रहा है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में महुआडीह में शिविर लगाकर 143 पशुओं को गलाघोंटू का टीका लगाया गया। शिविर में बरसात में पशुओ को स्वस्थ रखने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया अन्यथा पशुओं के पैरों में कीड़े पड़ने की संभावना इस मौसम में अधिक रहती है। पशुओं को कृमि नाशक दवा भी वितरित किया गया एवं नियमित चार महीने पर इस खिलाने का सुझाव दिया गया। पशुओं के मल-मूत्र को ढककर गड्ढे में रखने के लिए कहा गया जिससे मक्खियां न पैदा हो अन्यथा पशुओं से विभिन्न बिमारी मनुष्यों को भी हो सकता है। पशुओं के असामयिक मृत्यु होने पर आर्थिक क्षति के प्रति पूर्ति हेतु पशुओं का बीमा करवाने का सुझाव दिया गया,इस समय बीमा प्रीमियम पर 85 प्रतिशत सब्सिडी सरकार दे रही है । टीकाकरण अभियान में पशु मित्र सुनील कुमार, सुभाष चंद्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।