फूलपुर विधायक दीपक पटेल जी ने किया वृक्षारोपण
मालिक बाबा सेवा ट्रस्ट के प्रांगण में,
फूलपुर विधायक "माननीय दीपक पटेल जी" का आगमन हुआ जिनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया एवं बच्चों को शिक्षा पर प्रोत्साहन हेतु कापी कलम का वितरण माननीय विधायक जी के कर कमलो द्वारा किया गया एवं जन समस्याओं का समाधान माननीय विधायक जी ने सुना।
ट्रस्ट अध्यक्ष-डॉ इंद्रेश प्रताप सिंह मास्टर गुलाब सिंह, राज बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह उदय राज सिंह, मास्टर राजेश मिश्रा, बृजलाल जी, शक्ति संयोजक बिरंगापुर विजय भान सिंह
प्रभारी- मदन विश्वकर्मा,
भूतपूर्व प्रधान -शिवेंद्र सिंह,
भूतपूर्व महामंत्रि दिनेशसिंह,डॉक्टर सुरेश सिंह,डॉ अमर सिंह, बी पी, कुंवर प्रशान्त बी डी सी,एवं ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्तिगत उपस्थित हुए।