logo

श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक हैं /राजवीर दीक्षित

अखिल भारत हिंदू महासभा ने श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद


श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक हैं /राजवीर दीक्षित

मथुरा/अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा जिला कार्यकारिणी द्वारा महानगर के सभी विकाश खंडों में राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मदिवश पर उन्हें भावभीनी पुष्प माला अर्पित की गई। इस अवसर पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंडलों में विचार गोष्ठियों का आयोजन कर डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण किया। फरह में आयोजित गोष्ठी में मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के वर्तमान कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित सहित सभी पदाधिकारी ने सहभागिता की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजवीर दीक्षित ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक हैं। उन्होंने उस समय 'एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का उद्घोष किया, जब देश नाजुक दौर से गुजर रहा था। उनका बलिदान जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के संघर्ष का प्रतीक बन गया। आज हम जिस एक भारत की बात करते हैं, उसकी नींव डॉ. मुखर्जी ने अपने चिंतन और बलिदान से रखी थी। हमें चाहिए कि हम अपने संगठन, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा उसी भाव से निभाएं, जिस भावना से उन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए थे। इसी क्रम में महासभा महानगर कार्यालय गोवर्धन मार्ग में जिला टिम द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमें जिला प्रभारी व श्री श्री 108श्री चन्द्रमा दास ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष गौ सभा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान शिक्षाविद् और प्रशासक थे, बल्कि वे भारतीय राजनीति के वो दीपस्तंभ थे जिन्होंने राष्ट्रवाद को एक नई दिशा दी। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सिद्धांतों पर अडिग रहकर भी राष्ट्र की सेवा की जा सकती है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए महासभा को मजबूत करना है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहना है। डॉ. मुखर्जी का सपना था कि भारत एक सशक्त, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बने — यही सपना अब हमारा संकल्प बनना चाहिए सियाराम तिवारी ने कहा मीडिया के माध्यम से हमें जन-जन तक उनके विचार और योगदान को पहुंचाना है इस गोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक सियाराम तिवारी रहे, जबकि संचालन मुकेश कुमार ने किया।जिला स्तर के कार्यकर्ता
पं. राजवीर दीक्षित जिला प्रभारी /कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री श्री 108 श्री चन्द्रमा दास जी महाराज बृजक्षेत्र अध्यक्ष गौ सेवा मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष सियाराम तिवारी जिला महामंत्री जिला प्रवक्ता प्रवीण मिश्रा जिला सचिव अमित रणधीर भगवान सिंह भागवत व्यास अरविदानंद शास्त्री नरेंद्र दीक्षित हल्लू पंडित योगेश गौतम जिलाध्यक्ष भ्रस्टाचार उन्मूलन संजय फ़ौजी अमीरा काका पप्पू टुंडा पहलवान सूखा पहलवान सम्पत बाबा आदि मौजूद थे।

58
427 views