logo

सिंग्रामपुर में निःशुल्क नवोदय कोचिंग का हुआ शुभारंभ

सिंग्रामपुर /// सिंग्रामपुर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक नई शैक्षिक पहल के रूप में निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई। इस कोचिंग का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुज सतेंद्र सिंह लोधी द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षकों बहादुर राय, लक्ष्मीचंद जैन, एवं नारायण गौतम ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन तथा शिक्षक समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों में भाजपा सिंग्रामपुर मंडल अध्यक्ष मनदीप यादव, अजय राय, सुनील शुक्ला, कल्याण नेता, खड़क सिंह मासाब, शेंकी जैन, तथा शिक्षकगण पवन राय, गोविंद राय, देवी यादव, चरण यादव, आशीष साहू, राजेंद्र सरुते, और आशीष राय सम्मिलित हुए।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है, जिससे वे भविष्य में बेहतर शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पा सकें।

0
0 views