logo

फुलकाहा बाजार निवासी मृत्यंजय कुमार गुप्ता के पुत्र ने दिल्ली में किया खुदकुशी

अररिया (फुलकाहा):-
फुलकाहा बाजार निवासी नयाटोला वार्ड नंबर 05 निवासी मृत्यंजय कुमार गुप्ता के बड़े पुत्र अमन कुमार दिल्ली में रहकर B.B.A के तैयारी कर रहा था जो कि शुक्रवार दिनांक 04/07/2025 को दिल्ली पुलिस के द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र खुदकुशी कर लिया हैं। उसके तुरंत पश्चात मृत युवक के चाचा पंकज कुमार गुप्ता ने हवाई अड्डा दरभंगा से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंच कर अमन कुमार के शव को पोस्टमार्टम करा कर सोमवार दिनांक 07/07/2025को एंबुलेंस से अमन कुमार गुप्ता के निज निवास फुलकाहा लाया गया। इस घटना से पूरे फुलकाहा बाजार छेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसमे समाज सेवी समिति प्रतिनिधि राजा रक्षित, मुखिया प्रतिनिधि अरूण कुमार यादव, समाजसेवी शिवजी प्रसाद गुप्ता, दिलखुश, नवीन गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, ने दुःख प्रकट किया।

56
2675 views