logo

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बैतूल में हुआ खंडेलवाल का जगह जगह स्वागत

✅ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत के स्वागत में राजा का दिखा दम
✅ आधा सैकड़ा चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ किया हेमन्त का आत्मीय स्वागत
बैतूल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बैतूल आए हेमंत खंडेलवाल के स्वागत करने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार लगभग आधा सैकड़ा चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ नीमपानी पहुंचे और उन्होंने अपने साथ आए समर्थकों के साथ श्री खण्डेलवाल का आत्मीय स्वागत किया। राजा पंवार के साथ प्रमुखता से जनपद अध्यक्ष नानीबाई डहारे, भाजपा नेता पिरथीलाल डहारे, नरेन्द्र गिरी गोस्वामी, चिंटू खन्ना, रोशन साबले, कमलाकर मासोदकर सहित नगर एवं क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रविवार को बैतूल आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल का स्वागत करने राजा पंवार लगभग 5 सैकड़ा लोगों के साथ ग्राम नीमपानी पहुंचे थे। यहां पर पाढर बायपास पर राजा पंवार के समर्थकों द्वारा लाए गए लगभग आधा सैकड़ा वाहनों को एक लाइन में खड़ा किया गया था। बैंडबाजे और फूल माला लेकर पहुंचे श्री पंवार ने हेमंत खण्डेलवाल के काफिले को पाढर बायपास पर रूकवाया और अपने प्रिय हेमंत भैय्या का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौजूद थे।

17
179 views