प्रिया सिंह हत्या काण्ड !
पति ने अपने ही पत्नी की मारपीट कि और जहर देकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया......
पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी की मरा पीटा और जहर देकर हत्या कर दी। लड़की के परिवार वाले का कहना है कि पहले उनके बिटिया प्रिया सिंह के साथ घर के परिवार वालों ने मिलकर मारपीट किया उसके बाद जहर दिया बाद मे अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति नाजुक हुई तो लड़के वाले ने छोड़कर लड़की को अस्पताल में ही भाग गए ! यह पूरा मामला पलामू जिला मंजिगांव का है! लड़की के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाइ की इस पूरे मामले को लेकर पलामू पुलिस सघन जांच करे! आखिर हकीकत क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है ! बाकी परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है ! परिवार वाले ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही कुछ दिनों के बाद उनकी बिटिया के साथ लोग अच्छे बर्ताव नहीं किया करते थे मारपीट किया करते थे! बाकी देखना यह है कि FIR प्राप्त होने के बाद पलामू पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई करती है !
#palamupolice #sultani