logo

दुबहर में शिक्षा जागरूकता रैली का भव्य आयोजन*

🔵🔵🔵🔵🔵
📍 *ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर से निकली रैली, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴
दुबहर, बलिया – 07 जुलाई : आज ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर से एक भव्य ब्लॉक स्तरीय जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “बच्चों में नेतृत्व, जागरूकता और सामाजिक दायित्व की भावना इसी तरह के आयोजनों से विकसित होती है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक इकाई दुबहर के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार पाण्डेय ने की। रैली का उद्देश्य शिक्षा, स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण, पर्यावरण सरंक्षण व सामाजिक चेतना का प्रसार करना था।

🏫 प्रतिभागी विद्यालयों में शामिल रहे:
*कम्पोजिट विद्यालय घोड़हरा*
*कम्पोजिट विद्यालय दुबहर मिल्की*
*कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पांडे का छपरा*
*कम्पोजिट विद्यालय माफी दुबहर*
*कन्या प्राथमिक विद्यालय भरसर*

छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे पोस्टरों और नारों के माध्यम से "स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत", "हर बच्चा पढ़े – हर घर उजियारा हो" जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया।
रैली में नोडल संकुल राजेश कुमार पाण्डेय, शशिकांत पांडे, शशिभूषण शुक्ल, श्रीकान्त दुबे, कौशल किशोर मिश्र, विश्वदीपक उपाध्याय, पंकज सिंह, अरविन्द चौबे, विमल मिश्र, हरेराम गिरि, और मनीषा गुप्ता सहित कई शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल रहे।
🔊 *खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा:*
"इस रैली के माध्यम से बच्चों ने समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। यह विद्यालयों की सक्रियता का प्रतीक है और यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।"
🗣️ *ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय का वक्तव्य:*
"आज की यह रैली केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता, उनकी सोच और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व का परिचायक है। सभी विद्यालयों की सहभागिता के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूँ।"
रैली का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ। क्षेत्रवासियों ने बच्चों और शिक्षकों के इस प्रयास की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

94
3265 views
  
1 shares