logo

मुहर्रम का पर्व पर जमडार पंचायत में धूमधाम के साथ मनाया गया

मुहर्रम का पर्व पर जमडार पंचायत में धूमधाम के साथ मनाया गया।
06 जूलाई 2025/रविवार

गावां/ प्रखंड के जमडार पंचायत में आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को मोहर्रम आसुरा के दिन अपने पुस्तैनी गांव जमदार रैनीटांड में जमदार केलीपाहाडीह ओर जमुआ तीनों गवां का ताजिय जमा हुवे एक साथ जमा हो कर खैल का प्रदर्शन किया गया.साथ रविवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया.जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह ताजिया, फातिहा और हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। जमडार पंचायत अंतर्गत पुस्तैनी गांव में मुहर्रम के अवसर पर बाजे-गाजे के साथ ताजिया और पहलाम का जुलूस निकाला गया
काई जगहों मुहर्रम में ताजिया तो काई जगह जुलूस के साथ इस्लाम धर्मलंबियों ने लाठी और तलवार साथ खेल का प्रदर्शन भी किया.इस दोरान जूलूस में काई जगह राष्ट्रीय ध्वज लहराकर देश प्रेम को दर्शाया गया.तो काई जगह हिन्दू, मुस्लिम, दोनों समुदाय.के लोग मिलकर लठी खेलते देखा गाए.इस मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के सचिव समशंद अंसारी,जमदार अंजुमन के पूर्व सदर साहब यूसुफ जी, मंजूर आलम आदि सैकड़ों लोगों मौजूद थे।

18
1893 views