
समसपुर खालसा में बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, धंसी सड़क से आवाजाही ठप
समसपुर खालसा। क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश ने सड़क की दुर्दशा को और उजागर कर दिया है। सड़क कई जगह से धंसकर बड़े-बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले यहां शिविर डालकर मरम्मत का कार्य किया गया था, लेकिन काम के बाद सड़क को सही तरीके से तैयार नहीं किया गया। अब हाल यह है कि मामूली बारिश के बाद ही रोड धंसना और जलभराव आम समस्या बन गई है।
आज सुबह की बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए कि सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। छोटी गाड़ियां किसी तरह किनारे से निकल रही हैं, लेकिन लोग डरे हुए हैं कि पता नहीं कब सड़क और धंस जाए।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ और काम के बाद उसकी कोई निगरानी नहीं हुई।
"यह सड़क कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही,"
— एक स्थानीय निवासी ने नाराजगी जताते हुए कहा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सड़क की मरम्मत करवाई जाए और स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, जिससे बरसात में लोगों की जान जोखिम में न पड़े।