बदनावर - बैजनाथ महादेव मंदिर से एसडीएम आफिस तक पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए रोड़ डिवाईडर पर हरि रंगीन सुरक्षा जाली लगाकर पर्यावरण सौदर्य में निखार लाया ।
बदनावर - माँ एकवीरा सेवक संस्था व्दारा पर्यावरण सुरक्षा व नगर के सौंदर्यकरण के लिए बैजनाथ महादेव मंदिर से माताजी मंदिर , एसडीएम ऑफिस तक लगाएं पौधों की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक जाली संरक्षण के लिए लगाई गई । हरियाली रंगीन प्लास्टिक जाली से सौदर्य चमक उठा । संस्था सदस्य हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में हमारी संस्था व्दारा माता जी मंदिर से चौपाटी तक पेड-पौधों के लिए जाली लगाने जाने कर पूर्ण किया जाना हैं । हमारी संस्था व्दारा संकल्प लिया गया है कि नगर सहित आसपास के मंदिर प्रागंण पर स्वच्छता , सामाजिक , धार्मिक कार्य व पौधारोपण का कार्य नियमित करते रहेंगे । इस कार्य में , सत्यनारायण गोयल , उमाशंकर शर्मा , राजू गजभिए , राजेश सोलंकी , रोहित यादव , हरिश कराडा , पंकज धबाई , जितेन्द्र सिंह गौड़ शुभम शर्मा , दीपक सोलंकी , पवन जायसवाल ,अजय जायसवाल, अमित पांचाल ,यसराज जायसवाल आदि मौजूद थे ।