logo

हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र आसन नदी में अवैध खनन, जिम्मेदार खामोश।

नदी में अवैध रेत बजरी पत्थर खनन,जिम्मेदार मौन ।

विकास नगर (देहरादून) की नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

अवैज्ञानिक और अवैध खनन प्रकृति के साथ-साथ सरकार के राजस्व को भी दो तरफा नुकसान पहुंचा रहा है।

अपनी जेबे भरने के लिए खनन माफिया प्रतिबंधित स्थानो पर भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सीधे तौर पर कहा जाए तो जिम्मेदारों की नाक के नीचे से पिछले काफी लंबे समय से आसन नदी के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है।

ताजुब की बात है खनन विभाग के अधिकारियों को यहां अवैध खनन होने की भनक तक नहीं लगती।

आलम यह है नदियों से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन भरकर खनन माफिया दो-दो पुलिस चौकी क्षेत्र से बेरोकटोक निकल जाते है ।

ऐसे में जिम्मेदारों पर सवाल उठने लाजिमी है।

133
10119 views