logo

गुजरात के देघाम कस्बे में मोहर्रम का शांतिपूर्ण आयोजन


देघाम कस्बा (गुजरात) में मोहर्रम के अवसर पर ताजियेदारों और अकीदतमंदों ने पूरी आस्था और शांति के साथ जुलूस निकाला। ऐतिहासिक पुराना अखाड़ा भी परंपरागत ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नबी उस्ताध नथुमिया शेख के मार्गदर्शन में मातम और अखाड़े के करतब पेश किए गए।

स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मोहर्रम का कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।


0
15 views