logo

तत्काल टिकट बुकिंग का सही टाइम और तरीका जानें – अब सीट मिलेगी 100% पक्की Tatkal Ticket Booking Online

Tatkal Ticket Booking Online – भारतीय रेलवे में यात्रा करना आज भी देश के करोड़ों लोगों की पहली पसंद है। लेकिन जब बात आती है अचानक सफर करने की, तब सबसे ज़्यादा भरोसा होता है Tatkal टिकट पर। अब रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं ताकि आम लोगों को फायदा मिले और टिकट की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।तो चलिए जानते हैं कि 2025 में Tatkal टिकट बुकिंग का नया तरीका क्या है, समय कब से बदल गया है और अब बुकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

अब Tatkal टिकट बुकिंग का टाइम क्या है?
अब अगर आप एसी क्लास में सफर करना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होगी। वहीं नॉन-एसी क्लास (जैसे स्लीपर या सेकंड सीटिंग) के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी।ध्यान देने वाली बात ये है कि अब बुकिंग केवल यात्रा से एक दिन पहले ही की जा सकती है। यानी अगर आपकी ट्रेन 7जुलाई को है तो आप 6जुलाई को सुबह ही Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे।

एजेंट्स पर लगा ब्रेक
रेलवे ने एजेंट्स की मनमानी पर लगाम कसने के लिए एक नया नियम लाया है। अब एजेंट्स बुकिंग टाइम के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। मतलब:

.एसी क्लास के लिए: एजेंट 10:30 बजे के बाद ही टिकट बुक कर सकते हैं
.नॉन-एसी क्लास के लिए: एजेंट 11:30 बजे के बाद ही टिकट बुक कर सकते हैं

इससे आम यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का बेहतर मौका मिलेगा। वहीं कुछ एजेंट आधारकार्ड लिंक को ले कर भी परेशान है उनका पर्सनल 🆔 में आधार कार्ड लिंक है जिसके चलते वे लोग एजेंट 🆔 में आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण तत्काल टिकट नहीं बना पा रहे है एवं रेल मंत्री से निवेदन करते हुए पर्सनल 🆔 से आधार कार्ड लिंक हटाने हेतु अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे है।

आधार और OTP वेरिफिकेशन अब जरूरी
अब 1 जुलाई 2025 से IRCTC से टिकट बुक करते समय आधार कार्ड से वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग पर OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो गया है। इससे फर्जी बुकिंग और बॉट्स पर रोक लगेगी।

इसलिए अब टिकट बुक करते समय आपका मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड की डिटेल्स होनी चाहिए।

टिकट बुकिंग की लिमिट क्या है?
एक बार में अधिकतम 4 यात्रियों का टिकट बुक हो सकता है
अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है तो आप हर महीने 12 टिकट बुक कर सकते हैं, वरना सिर्फ 6

Tatkal टिकट बुकिंग कैसे करें?
1.सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप खोलें
2.लॉगिन करें
3.From और To स्टेशन चुनें, यात्रा की तारीख डालें
4.Quota” में Tatkal सेलेक्ट करें
5.ट्रेन और क्लास चुनें
6.Book Now” पर क्लिक करें
7.यात्री की डिटेल्स भरें
8.आधार नंबर डालें, OTP डालकर वेरिफिकेशन करें
9.पेमेंट करें
10.टिकट कन्फर्म होते ही SMS या ईमेल पर जानकारी मिल जाएगी

जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या लगेंगे?
1.बुकिंग के समय आधार कार्ड
2.यात्रा के समय आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र
3.मोबाइल नंबर जो OTP के लिए इस्तेमाल होगा

Tatkal टिकट के चार्ज कितने हैं?
1.Second Sitting के लिए न्यूनतम चार्ज 10 रुपये
2.बाकी क्लास में यह मूल किराए का लगभग 30% तक हो सकता है
3.AC फर्स्ट या एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए चार्ज 500 रुपये तक हो सकता है

क्या रिफंड मिलेगा?
अगर आपका Tatkal टिकट कन्फर्म हो गया है, तो रिफंड नहीं मिलेगा। हां, अगर ट्रेन कैंसिल होती है या कुछ खास वजह होती है तो रेलवे के नियमों के अनुसार रिफंड मिल सकता है।

टिकट बुक करते समय ध्यान रखने वाली बातें
1.बुकिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले IRCTC में लॉगिन कर लें
2.Master List में यात्री की जानकारी पहले से सेव कर लें
3.पेमेंट मोड जैसे UPI या कार्ड डिटेल्स पहले से सेव रखें
4.इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए
5.मोबाइल पास में रखें ताकि OTP जल्दी भर सकें

क्यों लाए गए ये बदलाव?
1.आम लोगों को ज्यादा मौका देने के लिए
2.एजेंट्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए
3.सिस्टम को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए
4.फर्जी बुकिंग और टिकट माफिया को रोकने के लिए

Tatkal टिकट बुकिंग में हुए ये बदलाव आम यात्रियों के लिए राहत लेकर आए हैं। अब बुकिंग का समय स्पष्ट है, एजेंट्स पर रोक है, और सिस्टम पहले से ज़्यादा सुरक्षित हो गया है। अगर आप अचानक यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन नए नियमों को ध्यान में रखकर टिकट बुक करें और बिना किसी टेंशन के सफर का आनंद लें।

ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए लाइक और कमेंट में अपना मोबाइल नंबर भेजे

किशोर कुमार
दुर्ग छत्तीसगढ़

9
2163 views