मेहदावल रोड़ पर अक्सर घूमते मिल जाते गोवंश
मेहदावल (संतकबीरनगर)। नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर रात्रि के समय बड़ी संख्या में आवारा गोवंश (गाय-बैल) घूमते देखे जा सकते हैं। अक्सर मेहदावल रोड पर ये गोवंश सड़क के बीच बैठ जाते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी केवल यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं कि सभी गोवंश गौशाला में सुरक्षित हैं, जबकि हकीकत यह है कि आए दिन सड़क पर दर्जनों आवारा पशु देखे जा सकते हैं।
रात में अंधेरा होने की वजह से वाहन चालकों को जानवर समय से दिखाई नहीं पड़ते और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर क्षेत्र की सड़कों पर गोवंश की नियमित निगरानी कराकर इन्हें गौशाला में भेजा जाए ताकि दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त हो और आवागमन सुगम हो सके।