logo

बच्चों की मुस्कान में सजी सेवा की चमक — रोटरी मिडटाउन ने शुरू किया नया सत्र दंत सेवा के संग

🦷 नव निर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मिडटाउन द्वारा नि:शुल्क दंत जांच शिविर आयोजित 🦷

बागडोगरा, 6 जुलाई 2025
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन द्वारा Moonee टी एस्टेट, बागडोगरा में एक सराहनीय नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा प्रकल्प का आयोजन Terai Tea Garden Workers and Labour Welfare Society नामक सामाजिक संस्था के सहयोग से किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया।

क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन संजय गोयल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं क्लब सदस्य रोटेरियन डॉ. अविनाश गुप्ता द्वारा नि:शुल्क दंत जांच की गई। शिविर के दौरान बच्चों को दंत स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई तथा उन्हें टूथब्रश, दंतमंजन, बिस्किट, चॉकलेट एवं पोषक आहार सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर क्लब के Immediate Past President रोटेरियन राकेश अग्रवाल एवं पूर्व सचिव रोटेरियन प्रदीप खेमका की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया।

उल्लेखनीय है कि रोटेरियन डॉ. अविनाश गुप्ता विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष क्लब के नए सत्र की शुरुआत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रथम सेवा प्रकल्प को अपने माध्यम से संपन्न कराते आ रहे हैं। यह परंपरा सेवा, सौहार्द और नेतृत्व को समर्पित उनकी निःस्वार्थ भावना को दर्शाती है।

यह शिविर रोटरी इंटरनेशनल के 2025-26 के थीम “Unite for Good” की सच्ची अभिव्यक्ति है, जो समाज में समर्पण, सेवा और जागरूकता का संदेश देता है।

इस कार्यक्रम की जानकारी रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मिडटाउन के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रोटेरियन मनोज शर्मा गौड़ ने दी।

24
3812 views