logo

जिला मंडी के थुनाग सिराज आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुंची NSUI हिमाचल टीम इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर भी रहे मौजूद ।

ज्वालामुखी NSUI की ओर से भी इकट्ठा करके भेजी गई इस राहत सामग्री के लिए धनराशि ।
नीरज राणा जिला उपाध्यक्ष NSUI कांगड़ा ने हार्दिक आभार जताया है ज्वालामुखी विधानसभा तथा अन्य क्षेत्रों की जनता का जिन्होंने इतना सहयोग करके एक मानवता की मिशाल पेश की है। नीरज राणा का कहना है कि पद आते जाते रहेंगे । लेकिन समाज के प्रति सच्ची सेवा और इंसानियत जारी रहनी चाहिए।राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर की अध्यक्षता में ये सहयोग मुहिम चलाई है और राणा का कहना है कि वे भविष्य में भी जहां मदद की जरूरत होगी वे तत्पर अपनी टीम के साथ खड़े रहेंगे । इनका कहना है कि बहुत से दाई सज्जन अभी भी लगातार दान करके अपना फर्ज निभा रहे हैं । उनका कहना है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है मदद करने के लिए दिल चाहिए वो उन्हें लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है । राणा ने कहा कि आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर जी जिला मंडी एनएसयूआई टीम के साथ सिराज , थुनाग , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैदल पहुंचकर राहत सामग्री वितरित करने में तैयार लगे हुए हैं , टोनी ठाकुर ने अन्य संगठनों व NGOs से भी अपील करी है कि वे भी दलगत की राजनीति से ऊपर उठाकर प्रदेश का साथ दें ।

37
4089 views