logo

महाराष्ट्र नाशिक में तिबेटीयन वेल्फेअर असोसिएशन की तरफ से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 90, वा जन्मदिन मनाया

महाराष्ट्र नाशिक ए आय एम ए मिडीया नाशिक दि 6 जुलै 2025 तिबेटीयन वेल्फेअर असोसिएशन शरणपुररोड नाशिक इनके तरफ से तिबेटीयन मार्केट मे परम पावन 14 वे दलाई लामा इनका जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी समीर (जॉय ) कांबळे मनपा नाशिक माझी नगरसेवक और तेनजीन जोपा तिबेटीयन वेल्फेअर असोसिएशन नाशिक के अध्यक्ष अतिथी बनकर मौजुद थे इस जन्मदिन पर तिबेटीयन बांधव की और से 90, किलो का केक बनाकर मुख्य अतिथी से काटा गया। इसके बाद तिबेटीयन बांधव की तरफ से अपना पारंपारिक डान्स करके सभी मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। बाद मे मुख्य अतिथीने भाषण करते हुए कहाँ की 1959, मे चीन ने तिबेट पर आक्रमण किया था। तब तिबेट से पलायन कर के दलाई लामा भारत मे पना के लिए आये उसे आज 66, वर्ष पुरे हुए है। जागतिक नोबल मिलने वाले दलाई लामा का आज जन्मदिन पुरे देश मे बडे जल्लोष के साथ मनाते है। मुझे बहुत खुशी है की इस जन्मदिन पर मैय यहाँ पर मौजुद हूँ सत्य, शांती, अहींसा और मैत्री की वजह से आज दलाई लामा को धर्मगुरु की महानता मिली है। मुझे आज खुशी है। इस मौके पर दलाई लामा के आर्शिवाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ इस के लिए आप सब का धन्यवाद करता हूँ इस मोके पर तिबेट वेल्फेअर असोसिएशन अध्यक्ष तेनजिन जोपा ने कहाँ की हमे आज भारत मे तिबेट से आकर 66 साल पुरे हूए हमारा परिवार इस तिबेटीयन मार्केट में आकर दुकान चलाकर पेट चलाते है। हमे दुसरा कोई सहारा परिवार को पेट भरने के लिए नही है। फीर भी हम दलाई लामा जी के बताए हुँए रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे। इस जन्मदिन पर सभी तिबेटीयन बांधव और नाशिक के सभी धर्म के बांधव मौजुद थे।.

6
920 views