
भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल मांगरोल की मीटिंग आज मंडल अध्यक्ष महेंद्र जी मीणा की अध्यक्षता में ब्राह्मणी माता जी के प्रांगण पर संपन्न हुई
ब्रेकिंग न्यूज़ बारां राजस्थान
भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल मांगरोल की मीटिंग आज मंडल अध्यक्ष महेंद्र जी मीणा की अध्यक्षता में ब्राह्मणी माता जी के प्रांगण पर संपन्न हुई जिसमें मंडल प्रभारी मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह जी उपस्थित हुई में मुख्य उद्देश्य जन संघ प्रचारक संस्थापक सदस्य डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रकाश डाला गया जिसमें हमारे देश के जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धि भी बताई गई जिसमें से ग्रामीण इलाकों से भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें से मुख्य रूप से राम कल्याण जी मीणा ओम प्रकाश जी शर्मा ओम प्रकाश जी नागर विद्या रतन जी मीणा दयाराम शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम शंकर जी मीणा त्रिलोक जी मालव सुंदर जी वैष्णव रामप्रसाद जी मीणा रामदयाल जी गॉड रामावतार जी मीणा अजय जी मीणा गजराज सिंह जी मुंडला ओम जी राठी नरेंद्र जी मीणा शशिकांत जी सत्यनारायण जी नागर पप्पू जी सोखन्दा जगदीश जी मीणा पप्पू जी वैष्णव आदि मौजूद रहे