logo

10 वीं मुहर्रम को जुलूस ए हुसैनी निकाला गया* #viral #न्यूज़ #news #मुहर्रम


डलमऊ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा ऐहार में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत को याद करते हुए जुलूस ए हुसैनी निकाला गया। जुलूस में हज़रत इमाम हुसैन के मानने वालों ने बड़े ही अदब व अहतराम से शिरकत की और शहीदों के नाम से अकीदत मंदो ने खूब लंगर बांटा।

*जुलूस में नोहा पढ़ा गया*

जुलूस में हज़रत इमाम हुसैन के मानने वालों ने क़र्बला के शहीदों की शहादत को याद करते हुए नोहा पढ़ा। नोहा के माध्यम से उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

*जुलूस में शिरकत करने वाले अकीदत मंद*

जुलूस में हाफ़िज़ व कारी अब्दुल जलील, हाफ़िज़ अब्दुल हफ़ीज, हाफ़िज़ हारुन, हाफ़िज़ शमीम, सिम्मी, अब्दुल अजीज कादरी, मो o सलीम (मौसन चच्चा ),मो o शकील (बाल्हेमऊ ), ईशा, इलियास, रईस, आलम, जुनैद, कादिर, लादेन, अयान नसीरुद्दीन,शाकिर, जाबिर, नफीस अलमारी,शकील आर्ट, अकील हाशमी,मो o सुहैल, अख्तर, भुट्टो भाई, अशफाक, मो oजीशान, असलम, रिज़वान, एवं अन्य अकीदत मंद शामिल रहे।

83
2151 views