logo

नागौद में 169 लाख की लागत से बना इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम, खिलाड़ियों में उत्साह की लहर*

*नागौद में 169 लाख की लागत से बना इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम, खिलाड़ियों में उत्साह की लहर*
................................................

नागौद। नगर में खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लगभग ₹169.00 लाख की लागत से बने इस आधुनिक डबल बैडमिंटन कोर्ट ने स्थानीय खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है,इस सुविधा के पीछे नागौद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश शासन तथा खजुराहो के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह के अथक प्रयासों की अहम भूमिका रही है। उनके निरंतर प्रयासों से ही यह महत्वपूर्ण खेल संरचना नगर को प्राप्त हो सकी है,प्रतिदिन सुबह से ही नगर के युवा और खेलप्रेमी खिलाड़ी अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं,विशेष रूप से वर्षा के मौसम में यह इनडोर सुविधा खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे उन्हें अब किसी भी मौसम में अपने अभ्यास को जारी रखने में परेशानी नहीं होगी,स्थानीय कोचों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक नागेंद्र सिंह का आभार जताया और आशा जताई कि इस सुविधा से नागौद से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकेंगे।

0
0 views