logo

ब्रेकिंग न्यूज़ धीरे-धीरे पैर पसार रहा अवैध गांजे का कारोबार, जिम्मेदार मौन*

*धीरे-धीरे पैर पसार रहा अवैध गांजे का कारोबार, जिम्मेदार मौन*
-उरई में एक दो नहीं बल्कि तीन ठिकानों पर बेंची जा रही गांजे की पुड़िया
-नवोदित व्यापारियों ने सम्भाला चार्ज, पुराने खलीफाओं का भी साथ

उरई। शहर में गांजे के कारोबार की जड़ें एक बार फिर फैलने लगीं हैं। एक पुख्ता ठिकाने से शुरू हुआ गांजे का कारोबार अब तीन ठिकाने बना चुका है। हैरत की बात यह है कि शहर में इस व्यापार की सुगबुगाहट चरम पर है। लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक नहीं है। जिसके चलते इस अवैध व्यापार में उतरे व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं।

गौरतलब हो कि बीते समय में भांग की दुकानों से संचालित हो रहे अवैध गांजे पर अंकुश लगा था। जिसके बाद दुकानों से तो दूर चलते-फिरते नशे की पुड़िया बेंचने वाले भी सकते में आ गए थे, और लगभग शहर से गांजे का सफाया हो गया था। अब एक बार फिर इस कारोबार को फलने फूलने की जिम्मेदारी लेकर कुछ नवोदित व्यापारी मैदान में उतर चुके हैं। जिन्होंने इस गोरखधंधे को बढाने का जिम्मा उठाया है।
चर्चा है कि शहर के अम्बेडकर चौराहे से शुरू हुआ गांजे का अवैध व्यापार अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। जिसने अपने पुराने ठिकानों पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। शहर के कोंच बस स्टैंड और बघौरा बाईपास पर एक बार फिर कागज में लिपटी गांजे की पुड़िया देखने को मिल रही है। इस कारोबार को बढाने की जिम्मेदारी और "अरमान" लिए एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका आरोपी बेधक तरीके से गांजे की पुड़िया बेंच रहा है। आलम यह है कि शहर में बमुश्किल मिलने वाली गांजे की पुड़िया अब आसानी से नशेड़ियों को उपलब्ध हो रही है।
नवोदित व्यापारियों को न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही आबाकरी विभाग की कार्यवाही का! जो कि साफ तौर पर जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं। आलम यही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह नवोदित व्यापारी अपनी जड़ें मजबूत कर शहर के हर चौराहे पर नशे की पुड़िया बेंचते नजर आएंगे।

रितिक कुमार वरिष्ठ पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ

मोबाइल 9696136462

17
1977 views