logo

चतुर्मास की महत्ता

"चातुर्मास " ये समय भौतिक नहीं आध्यात्मिक पुनर्निर्माण का होता है. आत्मा का सुक्ष्म संदेश मिलना शुरू होता है, अहंकार का विश्राम होता है. यह काल अंतर्मुखी एकात्मता का है , जिसमें आत्मा को ईश्वर से मिलन करना होता है, इस काल खंड में आपके कर्मों का दंड नहीं मिलता है इस लिए यह आत्म शुद्धि का समय भी होता है.
जब स्रष्टा भी भीतर की शांति में लीन है,तब नई योजनाएँ, भोग, और बाहरी विस्तार रोके जाते हैं। इस समय में जितना हो सके ध्यान, मौन और जप जरूर करें.

12
791 views