logo

India v/s ingland test series

मुट्ठी में बंद हो चुके मैच को प्रसिद्ध कृष्णा नें इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया है । साढ़े पाँच सौ के ऊपर के स्कोर और सौ रन के अंदर इंग्लैंड की आधी टीम आउट होने के बाद भी अगर भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है तो इसकी वजह अंतिम ग्यारह का चयन है ।
—-
प्रसिद्ध कृष्णा आई पी एल में पर्पल कैप धारक थे । टीम में उनका चयन भी आई पी एल के आधार पर हुआ है । वह अपने चयन को साबित भी कर रहे हैं और उसी आई पी एल की गति से रन खाते जा रहे हैं ।
—-
सात दिन के आराम के बाद फिट बुमराह को उस स्थिति में बाहर करना जब टीम पीछे हो समझ से परे है । उसे मौका देना चाहिए था । आराम के नाम पर वह बाहर है तो फिर अर्शदीप टीम में होना था । कुलदीप हर मैच में बेहतर खेल के बाद भी आजतक तेरह टेस्ट क्यों खेल पाया यह प्रश्न भी पूछा जाना चाहिए । गंभीर और गिल हारने के लिए ही खेल रहे हैं । जीत जायें तो तुक्का ही समझिएगा ।

# imran khan

164
5463 views