मार्ग के धवस्तीकरण से जनता परेशान कार्य में बिलम्ब क्यों
जनपद लखीमपुर खीरी के पीलीभीत बस्ती समपर्क मार्ग का कार्य लगभग ३ माह पूर्व से चल रहा है बरसात आ गया है मार्ग पर पानी कीचड़ भरा रहेगा इसी बीच स्कूल भी चालू हो गया है परन्तु बच्चो या राहगीरों को मार्ग पर चलना मुश्किल हैं !
कारण :
१. मार्ग पहले से टुटा हुआ है
२. भठ्ठे द्वारा मिटटी धोने से मिटटी गिरने से बरसात में अगर सुखा रहे तो धुल उड़ता है गिला हो तो गिरने का डर रहता हैं
३. गायों का झुण्ड कंधईपुर मार्ग पर हमेशा रहता हैं
और अन्य भी कारण हैं
प्रशाशन चाहे तो यह सब मुश्किले नहीं होती
सुवाबोझ की जनता को कब राहत मिलेगी इन सब परेशानियों से पूछती है जनता