logo

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी नालंदा द्वारा 209 मरीजों को आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को निशुल्क दवा सहित वितरण किया गया

दिनांक 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नालंदा द्वारा संचालित साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची |
समय: सुबह 7:30 बजे से सुबह 9:00 बजे तक
स्थान: विस्तारित भवन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी श्रम कल्याण केंद्र बिहार शरीफ नालंदा
डॉ. श्याम बिहारी -शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ सुमित राज- हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ
डॉ इंद्रजीत कुमार फिजिशियन
डॉ. उमेश कुमार सिंह- फिजिशियन
डॉ अखिलेश कुमार - फिजिशियन
डॉ अरविंद कुमार सिंह -नेत्र रोग विशेषज्ञ
डॉ उदय देव रंजन - दंत रोग विशेषज्ञ
डॉ मोहम्मद शहजाद आलम-फिजियोथैरेपिस्ट
डॉ गौतम कुमार - होम्योपैथिक चिकित्सा
डॉ प्रदीप कुमार सिंह- ऑडियोलॉजिस्ट
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस शिविर का लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराई/
नोट:- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा नालंदा के द्वारा शुगर जांच एवं गौरव पाथो लैब रामचंद्रपुर के द्वारा मात्र 450 रुपए में व्होल बॉडी चैकअप की जाएगी जिसमें लिवर फंक्शन टेस्ट थायराइड लिपिड प्रोफाइल ब्लड शुगर सीबीसी किडनी प्रोफाइल आयरन स्टडीज एसबीआई 1c इत्यादि जांच की जाएगी/

स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ाएं!
निवेदक
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी
जिला शाखा नालंदा

13
1222 views