logo

Raipur: एसी कोच में सफर करने वाले यात्री चुरा रहे बेडशीड-टॉवेल, ढाई साल में 73 लाख का चूना लगाया, अटेंडेंट की कट रही जेब

Raipur: रायपुर रेल मंडल में पिछले कुछ सालों के भीतर हजारों मामले सामने आए हैं. जहां एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने 72 लाख रुपए की चोरी की है, यानी ये चोरी AC कोच में मिलने वाले कंबल, चादर, तकिया और तौलिए की हुई है. इस चोरी का खामियाजा ट्रेन कोच अटेंडर को भुगतना पड़ रहा है. उनके हजारों रुपए महज यात्रियों के चोरी के कारण कट जाते है.

एसी कोच में सफर करने वाले यात्री चुरा रहे बेडशीड-टॉवेल
लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे को सबसे किफायती और आरामदायक विकल्प माना जाता है. खासतौर पर एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से बेड रोल किट दी जाती है. जिसमें चादर, कंबल, तकिया और तकिया कवर जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं, लेकिन यात्रियों द्वारा इन सामानों की चोरी के कई मामले सामने आए हैं. जिससे रेलवे को बड़ा नुकसान होता है. बाद में इसकी कीमत कोच अटेंडेंट को अपनी सैलरी से चुकानी पड़ती है. रायपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में हर महीने तीन लाख के सामान की चोरी हो रही है।

ढाई साल में 73 लाख के सामान की चोरी
पिछले तीन सालों में 72 लाख 89 हजार 672 रुपए के सामान की चोरी हुई है. ठेका एजेंसी गाड़ी छूटने से पहले कंबल, चादर, पिलो कवर और फेस टॉवल गिनती करके देता है और वापस लौटने पर पुनः गिनकर जमा करना पड़ता है. यदि सामान कम मिले तो रेलवे उसका रिकॉर्ड रखता है और ठेका एजेंसी पर पेनाल्टी लगाता. ठेका एजेंसी वाले यही पैसा कोच अटेंडर की सैलरी से काट लेते है.. कोच अटेंडर से जब संवाददाता किशोर कुमार ने बात की तब पता चला अगर कोच अटेंडर की सैलरी 15 हजार है. तो उसको कटकर महज 5–10 हजार मिल रहा है.

चोरी करने पर सजा प्रावधान, फिर भी नहीं आई कमी
पहली बार पकड़े जाने पर एक साल की जेल या 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यदि यात्री दोबारा चोरी करते हुए पकड़ा जाता है या मामला गंभीर होता है, तो 5 साल तक की जेल और भारी जुर्माना भी लग सकता है.

जब भी यात्री AC कोच में सफर करते हैं तो उन्हें यात्रा के दौरान इस्तेमाल के लिए कंबल, तकिया और चादर दिया जाता है. यात्रा के बाद उन्हें ट्रेन में ही छोड़ कर आना होता है, लेकिन कई लोग उन्हें अपने बैग में भर लेते हैं. AC में सफर करने वाले लोगों को हाई क्लास का माना जाता है और यही हाईक्लास लोग चोरी कर रहे है. नहीं करना है, क्योंकि ये चोरी किसी अटेंडर के जीवन बड़ा प्रभाव डाल सकती है. अब देखना होगा कैसे पर लगाम लगेगा.

12
603 views