logo

ग़मज़दा मौहोल में निकला 9 मुहर्रम शबे आशूर का जुलूस* *आरिफ़ रिज़वी*



*ग़मज़दा मौहोल में निकला 9 मुहर्रम शबे आशूर का जुलूस*

*आरिफ़ रिज़वी*

मौलाना कलबे जवाद नक़वी ने नाज़िम साहब के इमामबाड़े में जुलूस से पहले पढ़ी मजलिस के बाद निकाला गया शबे आशूरा का जुलूस।

हज़रत इमाम हुसैन की याद में निकाला गया जुलूस।

नाज़िम साहब के इमामबाड़े से निकाला गया जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट,नक्खास,टूरिया गंज,मंसूरनगर काज़मैन रोड होता हुए दरगाह हज़रत अब्बास में जुलूस होगा संपन्न।

बड़ी तादाद में लोगो के साथ औरतों और बच्चों ने जुलूस में की शिरकत।

नम आंखों से अपने इमाम को पुरसा देने पहुंचे अज़ादार।

या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा पुराना शहर।

मुहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरहा मुस्तैदी से पैनी नज़र रखे हैं।
ग़मज़दा मौहोल में निकला 9 मुहर्रम शबे आशूर का जुलूस*

*आरिफ़ रिज़वी*

Thru Syed Afzal Ali Shah maududi.
Lucknow

7
518 views