सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के जनगणना संचालन निदेशकों का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
नयी दिल्ली: पांच जुलाई (भाषा) आगामी जनगणना की तैयारी के लिए भारत के महापंजीयक (आरजीआई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जनगणना संचालन निदेशकों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों को आगे की रूपरेखा के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें ‘डिजिटल इंटरफेस’, प्रश्नावली और टीम गठन कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।