logo

खोरठा साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केंद्र में 21 खोरठा साहित्यकारों को सहिया सम्मान एवं 35 साहित्यकारों ,कलाकारों,गीतकारों को सहिया अतिथि सम्मान से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.डॉ.रामकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो.राधानाथ त्रिपाठी ,डॉ.पुष्पा कुमारी एवं डॉ.आर एन चौबे की गरिमामय उपस्थिति थी ।

12
92 views