logo

सीएमपीएस में हिंदी कैलीग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । कक्षा प्रथम से दशम के विद्यार्थियों के बीच सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल रसोईया धमना में हिंदी कैलीग्राफी प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्राचार्य नितेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो के बीच लेखन कला को समृद्ध करना था. इस प्रकार के प्रतियोगिता से एक ओर बच्चे शब्द ज्ञान के साथ व्याकारणीय गुण में पारंगत होते हैं वही दूसरी ओर सुंदर लेखन का अभिनय होता है. निदेशक टुकलाल साहू ने इस प्रतियोगिता से बच्चो में कलात्मक विकास होने की बात कही. सर्वश्रेष्ठ कला दिखाने वाले टॉप थ्री प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता के रूप में चयनित किया गया. प्रतियोगिता कक्षा 3 से 5 को जूनियर और 6 से 10 के लिए सीनियर ग्रुप में बांटकर आयोजित किया गया था. जिसे सफल बनाने में विद्यालय के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद, शिबू रजक, अजय कुमार ,नरेश कुमार, अरुण कुमार ,रवि कुमार, चंदन कुमार ,नुरेशा खातून, मनीषा कुमारी ,स्वाति कुमारी ,सोनी कुमारी, सविता कुमारी, सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने महत्ती योगदान दिया.

9
81 views