
रपट टूटने से ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जुट कर डाले पत्थर, प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग की ।
संवाददाता - राजूदास वैष्णव
झूंठा रायपुर ब्यावर - जैतारण उपखंड क्षेत्र के पिपलिया खुर्द ग्राम पंचायत की नदी में बनी रपट मानसून की बरसात से आई नदी से टूट गई। जिससे ग्रामीणों का उपखंड मुख्यालय से जुड़ा यह रास्ता अवरुद्ध होने से संपर्क कट गया। जिससे बड़ी विकट समस्या बन गई। इस को लेकर ग्रामीणों ने PWD अधिकारियों सहित कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को भी अगवत करवाया गया और ग्रामीणों ने समस्या को लेकर स्थाई समाधान करने की मांग की । वही रपट टूटने से होने वाली परेशानी और पैदल निकलने के लिए वैकल्पिक समाधान को लेकर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टूटी रपट पर पत्थर डालकर हाल फिलहाल थोड़ी से व्यवस्था की गई। वही इस समस्या को लेकर क़ीर समाज नेता धर्मवीर क़ीर,पूर्व सरपंच ढगलाराम मेघवाल,मीठालाल, नरपत सिंह सहित इत्यादि ग्रामीणों ने नदी में बनी रपट टूटने से होने वाली परेशानी से प्रशासन से समाधान करने की मांग की।
धर्मवीर करने आज विधायक सेवा केंद्र में पहुंचकर ज्ञापन दिया और मामले को लेकर अवगत कराया इसमें आश्वासन मिला है देखना यह होगा कि कब तक अब कार्रवाई होगी