logo

वन विभाग बिलाईगढ़ की एन आर और आरडीएफ तार फेंसिंग मे भ्रष्टाचार* बिलाईगढ़ - निरिक्षण पर पहुंचे जनपद पंचायत वन सभापति प्रतिनिधि दीपक टंडन

*वन विभाग बिलाईगढ़ की एन आर और आरडीएफ तार फेंसिंग मे भ्रष्टाचार*

बिलाईगढ़ - निरिक्षण पर पहुंचे जनपद पंचायत वन सभापति प्रतिनिधि दीपक टंडन

बिलाईगढ़ रेंजर आशिफ़ खान इन दिनों चर्चा मे बने हुए हैं लगातार उनके भ्रष्टाचार और गबन के पीछे निर्वाचित जन प्रतिनिधि लग गए हैं बता दें की बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र मे वर्षों से पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी आशिफ खान द्वारा लगातार व्यापक पैमाने मे भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत कलेक्टर से भी हुई है इसी पर मद्देनज़र रखते हुए दीपक टंडन ने वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ का निरीक्षण किया जिसमे पाया की धौराभाठा सु, सालिहा, तेंदूदरहा, गाताडीह, मे NR व RDF तार फेंसिंग का कार्य अधूरा व अपूर्ण पाया जिसकी स्वीकृती काफ़ी पहले हो चुकी थी और कार्य मार्च तक पूरा किया जाना था परन्तु अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है और इसके पैसे आहरण हो चुके हैं दीपक टंडन ने बताया की इसकी रिपोर्ट बना कर कलेक्टर को सौपा जायेगा और गबनकारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की जाएगी
अब देखना ये दिलचस्पी होगा की रेंजर आशिफ खान खुद को कैसे इस आरोप से बाहर निकाल पाएंगे क्यूंकि इससे पूर्व मे दीपक टंडन ने वन परिक्षेत्र के कार्यों की जाँच की मांग और आशिफ खान को निलंबित कर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है

16
943 views