
जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न
जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न
सुल्तानपुर। जनता दल यूनाइटेड सुल्तानपुर की मासिक बैठक पार्टी के जनपद कार्यालय यशोदा काम्प्लेक्स पयागीपुर पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ०सन्तोष पाठक ने किया व बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ए डी सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री कल्पनाथ वर्मा जी की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री वर्मा जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए आप लोग लग जाइए, जिस किसी को चुनाव लडना या लड़वाना है वो अभी से तैयारी शुरू कर दें, पार्टी के सहयोग की जहां जरूरत होगी, पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश उपाध्याय जी ने बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी के विचारों और नीतियों से लोगों को अवगत कराया। बुन्देलखण्ड प्रभारी श्री योगेश सोनी जी ने भी पदाधिकारियों को पार्टी को विस्तृत करने के लिए उत्साहित किया।
जिलाध्यक्ष श्री डा०सन्तोष पाठक जी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करते हुए निष्ठा से कार्य करके पार्टी में पद हासिल करने को कहा। बैठक में पार्टी के व्यापक प्रचार - प्रसार गहन चर्चा - परिचर्चा हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूनम अग्रहरि, तबस्सुम बानो जिला सचिव आर बी शर्मा, विवेक यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा० राजेश कुमार गौतम , जिला मीडिया/ प्रवक्ता सिराज अहमद, कुड़वार ब्लाक प्रभारी धीरज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष अमरेश कु० यादव, सचिव बीना श्रीवास्तव व आसिया बानो, जगराम यादव, राजेश मिश्रा सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे।