महाराष्ट्र के प्रख्यात मुस्लिम विद्वान मुफ़्ती मंज़ूर ज़ियाई साहब ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर एक विशेष पुस्तक लिखी।
महाराष्ट्र के प्रख्यात मुस्लिम विद्वान मुफ़्ती मंज़ूर ज़ियाई साहब ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर एक विशेष पुस्तक लिखी है, जिसके माध्यम से उन्होंने समाज को वक्फ के अधिकार, फायदे और कमियों को विस्तार से समझाया है।
मुफ़्ती साहब ने महाराष्ट्र के हर जिले में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुस्लिम समाज को बताया कि वक्फ अब सिर्फ खबरों या ठेकेदारों तक सीमित नहीं रहेगा,बल्कि किताबों के ज़रिए हर मुस्लिम बच्चे तक इसकी सही जानकारी पहुँचेगी,समाज से उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिला। उनकी यह पहल वक्फ को एक जिम्मेदारी और समाज की अमानत के रूप में देखने की सोच को मज़बूती दे रही है,अब वक्फ को समझना, जानना और बचाना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है यही उनका संदेश है।