logo

गोविंद नगर कानपुर पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्य से ग़रीब पीड़ित परिवार को मिले उनके दोनों बेटे*

*कानपुर बिरयानी की लालच देकर दो सगे नाबालिग भाइयों का हुआ था अपरहण*

*त्रिनेत्र की मदद से गोविंद नगर थाना पुलिस ने दो नाबालिग भाइयों को सिर्फ 9 घंटे में ही अपराह्नकर्ताओं से किया बरामद*

*गोविंद नगर कानपुर पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्य से ग़रीब पीड़ित परिवार को मिले उनके दोनों बेटे*

*सीसीटीवी फुटेज से गोविंद नगर पुलिस ने अपराह्नकर्ताओं की पहचान, आरोपियों की तलाश करते हुए राजू और रवि को धर दबोचा*

*अपराह्नकर्ताओं में एक आरोपी अमित हुआ फरार,अपराह्नकर्ता राजू के घर पर पुलिस ने दी दबिश, डर से अपराह्नकर्ता बच्चों को छोड़कर भागे, लेकिन पुलिस कार्यवाही में पकड़े गए, पूछताछ पर आरोप को कबूला*

*गोविंद नगर निवासी राजू ने पड़ोसी के दोनो बच्चों का मेरठ निवासी अमित और सहयोगी रवि से करवाया अपरहण, मेरठ लेजाकर बेचने की फ़िराक़ में थे अपराह्नकर्ता,जिनकी 1 लाख रु क़ीमत भी तय कर ली गई थी*

#update #kanpurnews

104
2249 views
  
1 shares