logo

विवाहिता के साथ बेहरमी से मारपीट इंसानियत को ही #मार दिया

बाड़मेर जिले से खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है । एक पति ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला।
यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास, इंसानियत और निस्वार्थ रिश्तों की निर्मम हत्या है।
वह पत्नी, जिसने अपने परिवार के लिए हर सपना संजोया, हर दर्द सहा, हर खुशी बांटी, उनके वंश वृक्ष को बढ़ाने के लिए अपना यौवन खोया , उसे इस तरह मार डाला गया ।
उसकी चीखें, उसका दर्द, क्या हम सुन पा रहे हैं ?
एक बार महसूस कीजिए कि वो ये सब सुन कर हर पल मरी होगी , घुट घुट कर आँसू बहाए होंगे , वो जिंदा थी तो सिर्फ अपनी औलाद के लिए लेकिन वो कसर भी पूरी करदी उन दरिंदों ने पीट पीट कर मार डाला अबला को,आंसुओं से लथपथ यह सवाल उठता है—क्या पैसा और पॉवर , और अवैध रिश्ते अब हिंसा का पर्याय बन गया है?।

9
684 views