
Dindori mp........
भारी बारिश से हालात बिगड़े, कलेक्टर ने किया नगर के प्रभावित वार्डों और नर्मदा घाटों का निरीक्षण
Dindori news.जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जिला मुख्यालय के कई कई वार्डों और नर्मदा नदी के घाटों पर पानी भरने की स्थिति बन गई। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को राहत कार्य के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मस्जिद मोहल्ला, जिला चिकित्सालय परिसर, वहां बने विद्युत सब-स्टेशन, नर्मदा पुल घाट, शंकर घाट, ईमलीकुटी घाट, नर्मदा डेम घाट, नर्मदागंज, और सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान मस्जिद मोहल्ला के पार्षद रजनीश राय ने बताया कि नाले के ओवरफ्लो होने से मोहल्ले के कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का राशन और कपड़े खराब हो गए। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल जांच कराकर खाद्य सामग्री और राहत राशि देने के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय के विद्युत सब-स्टेशन के पास नाले की सफाई और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश सीएमओ नगरपालिका को दिए ताकि पानी की निकासी आसान हो सके। नर्मदागंज वार्ड नं. 9 में भी नाले के ओवरफ्लो से घरों में पानी भर गया, जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार रामप्रसाद मार्को, सीएमओ अमित तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद रीतेश जैन, रूपाली जैन, स्मृति वर्मन, शत्रुधन पारासर, रम्मू वैश्य, सिविल सर्जन डॉ. अजयराज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि वे भारी बारिश और तेज बहाव के दौरान किसी भी हालत में बाढ़ग्रस्त पुल-पुलियों या रपटों को पार न करें। उन्होंने कहा कि नदियों, तालाबों और नर्मदा घाटों के आसपास बच्चों को न जाने दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण केंद्र को तुरंत सूचना दें।